दो दिवसीय कोलियस एवं गुलदाउदी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

प्रयागराज | राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में दिनांक 29 ,12 ,2022 से आयोजित दो दिवसीय कोलियस एवं गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन नीरज त्रिपाठी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा किया गया उदघाटन सत्र में उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉ कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा गुलदाउदी प्रदर्शनी को आम जनमानस में फूलों के प्रति अभिरुचि पैदा करने का एक उत्तम माध्यम बताया गया प्रदर्शनी में गुलदाउदी एवं कोलियस के कुल 27 वर्गों में विभक्त किया गया सभी वर्गों में 103 प्रविष्टियां प्राप्त हुई सभी प्रविष्टियों को विभिन्न वर्गों में विभक्त कर प्रदर्शनी में जजिंग का कार्य कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज प्रयागराज के विभागाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार सिंह कृषि विज्ञान केंद्र छाता के वैज्ञानिक डॉ एमपी सिंह नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के वैज्ञानिक डॉ अतुल यादव एवं अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ सीमा सिंह राणा एवं औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग के उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह द्वारा जजिंग का कार्य पूर्ण किया गया सरकारी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बैंडस्टैंड उद्यान इकाई तथा व्यक्तिगत वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन डॉ अजय केशरवानी कटघर प्रयागराज का रहा प्रदर्शनी का राजा गुलदावदी का पुष्प डॉ अजय केसरवानी द्वारा प्रदर्शित  पुष्प सोनार बांग्ला प्रजाति तथा प्रदर्शनी की रानी पुष्प मदर टेरेसा प्रजाति को घोषित किया गया बैंडस्टैंड उद्यान इकाई द्वारा प्रदर्शित कासा ग्रांडे प्रजाति को पुष्प का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श घोषित किया गया राजकीय उद्यान चंद्र शेखर आजाद पार्क प्रयागराज के पर्यवेक्षक पवन पांडे द्वारा बताया गया किप्रदर्शनी में विजेताओं को पुरस्कार वितरण दिनांक 30, 12, 2022 को अपराध 3:00 बजे से किया जाएगा , प्रदर्शनी में लगभग  10 हजार  लोगों द्वारा प्रकृति की इस अनुपम पुष्प प्रदर्शनी का आनंद लिया गया अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज उमेश चंद्र उत्तम द्वारा प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि यह गुलदावदी प्रदर्शनी लोगों की अत्यधिक भीड़ एवं उत्साह को देखते हुए दिनांक 2 जनवरी 2023 तक आम जनमानस के लिए बढ़ा दी गई है |