जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त अस्पताल में बने स्थाई रैन बसेरे का किया निरीक्षण

मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिला संयुक्त अस्पताल में बनाए गए स्थाई रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। रैन बसेरा के केयर टेकर ने बताया कि इस स्थाई रैन बसेरे में कुल 12 बेड हैं।वर्तमान में इस स्थाई रैन बसेरा में कुल 6 लोग निवास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने वहां पर रजाई एवं गद्दे की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति एवं  पीने के पानी की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए ठंड के दृष्टिगत  गर्म पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालय में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अलावा वहां पर महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने महिला गार्ड की तैनाती के भी निर्देश दिए।उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को जनपद मुख्यालय में सभी स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरो में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही प्रमुख चौराहों पर ठंड से बचाव के दृष्टिगत अनवरत अलाव के जलाने की व्यवस्था करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर संजीव कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।