अधिक से अधिक बनाये जाएं आयुष्मान कार्ड: सीडीओ

देवरिया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार ने आयुष्मान कार्ड एवं परिवार नियोजन तथा नसबंदी पर जानकारी प्राप्त की। वहीं एएनसी, हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग, आरसीएच लेकर निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया| मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराया जाए। साथ ही अपना कार्य पूर्ण न करने वाली आशाओं को चिंहित करते हुए कार्रवाई की जाए। बच्चों के जन्म पंजीकरण के बावत जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए तथा जो आशाएं आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग नहीं कर रही हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी से कहा कि कार्य में सुधार लाएं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीएमओ डॉ. राजेश झा, डीपीओ कृष्ण कांत राय, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, एसीएमओ डॉ. पीएन कनौजिया, एसीएमओ विनय पाण्डेय, सीएमएस एचके मिश्रा, डीटीओ डॉ सुरेन्द्र चौधरी, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता विश्वनाथ मल्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।