जौनपुर। सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह की 356वां प्रकाश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस पर्व को लेकर सिख समुदाय द्वारा 24 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक पंजाबी कॉलोनी से प्रभातफेरी निकाली गई एवं 29 दिसंबर को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया । बलुआघाट स्थित गुरुद्वारे में अमृतसर के हजूरी रागी जत्था इंद्रजीत सिंह साधक एवं उनके सहयोगियों द्वारा गुरुवाणी शबद कीर्तन किया गया । उसके बाद वक्ताओं ने दसवें गुरु के जीवन पर भी प्रकाश डाला । कार्यक्रम समाप्ति बाद अरदास प्रसाद वितरण संपन्न हुआ । उसके पश्चात अटूट लंगर चलाया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया । प्रकाश उत्सव को सफल बनाने में सरदार तेजा सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार सतनाम सिंह ए , कमल सिंह भाटिया, सरदार सतवंत सिंह , नरेंद्र कौर भाटिया, श्रीमती देवेंद्र कौर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post