आईसीसी रैंकिंग में अय्यर और अश्विन ने लगायी छलांग

दुबई। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को इसका लाभ हुआ है। अय्यर आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिं में दस स्थान ऊपर आये हैं। अब अय्यर आईसीसी रैंकिंग में 16 वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन अब चौथे स्थान पर आ गये हैं और उन्होंने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी की है।बांग्लादेश के खिलाफ मैच में छह विकेट लेने वाले अश्विन एक स्थान के लाभ के साथ ही गेंदबाजी में बुमराह के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर आ गये हैं। उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन भी बनाये थे जिसकी सहायता से वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी तीन पायदान ऊपर आये हैं और अब 84वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंटिंग पर पहुंच गए है। इसके अलावा ऑलराउंडश्र रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में 369 रेटिंग अंक के साथ नंबर एक पर पहुंच गये हैं। अश्विन ऑलराउंडरों की रैंकिंग में 343 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।