रुपया तेजी के साथ बंद

मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये में बढ़त आई है। इसी के साथ ही रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 82.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में ये तेजी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने और डॉलर के कमजोर होने से आई हैं। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.84 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में यह सात पैसे की बढ़त के साथ ही 82.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 82.80 के उच्चस्तर और 82.93 के निचले स्तर तक पहुंचा। वहीं गत कारोबारी सत्र में रुपया 82.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों के अनुसार विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से आज अधिकांश समय रुपये पर दबाव दिखा। पिछले नौ में से सात सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) आज शुद्ध बिकवाल बने रहे। इस दौरान उन्होंने करीब 5030 करोड़ रुपए निकाले। इस बीच विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 फीसदी बढ़कर 104.29 पहुंच गया।