जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के चैतीपुर गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध जताया। पुलिस ने घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलहा व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी 50 वर्ष राम आसरे यादव अपने कुछ साथियों के साथ गांव में स्थित एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। उस समय दिन के लगभग एक बजे बाइक पर सवार तीन लोग आए और कई राउंड गोली चलाई जिससे राम आसरे को गोली लग गई। गोली लगने से घायल रामाश्रय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर सुजानगंज से बदलापुर जाने वाले मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के समझाने बुझाने के बाद आधे घंटे तक चले इस चक्का जाम को ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया तब जाकर यातायात सुचारु रुप से चल सका है। दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल असला तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस घटना में फरार चल रहे अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि क्षेत्र में भगदड़ मच गई और वहां आस-पास की दुकानें बंद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहां भेज दिया है वहीं पुलिस का कथन है कि घटना जमीनी विवाद को लेकर घटित हुई है। पुलिस अभी भी मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post