पीडीडीयू नगर।चंदौली नगर की अग्रणी संस्था चढ़दीकला कार सेवा संस्था एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साहिब गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादो की शहादत को समर्पित निशुल्क जांच कैंप व रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस बाबत संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) व सचिव स. मनमीत सिंह राजन ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर की विगत कई वर्षों से सक्रिय एवं समाज सेवा के हर कार्य में अग्रणी संस्था चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा रक्तदान एवं निशुल्क मेडिकल कैंप सुबह दस बजे से तीन बजे तक लगाया गया जिसमें नगर के प्रतिष्ठित अस्पताल समर्पित होम्योपैथिक हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर अभिमन्यु पांडे एवं डॉक्टर रिद्धि पांडे द्वारा परामर्श निःशुल्क किया गया एवं निशुल्क दवा वितरित की गई। एवं मेडिकल कैंप में नगर के प्रतिष्ठित अस्पताल रॉयल जॉर्जियन हॉस्पिटल एंड न्यूरो केयर सेंटर के डॉक्टर नंदजी सिंह एवं डॉ पवन कुमार सिंह जी द्वारा न्यूरोलॉजी से संबंधित निशुल्क जांच की गयी एवं निशुल्क दवाई दी गई। बताया कि संस्था द्वारा छठवां रक्तदान शिविर सुबह दस बजे से तीन बजे तक लगा। जिसमें ब्लड डोनेट करने वाले डोनर की शुगर जांच, हिमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप की जांच एवं लिवर फंक्शन की लगभग आठ सौ रुपए की जांच गुड हेल्थ पैथोलॉजी द्वारा निशुल्क की गई। ब्लड डोनेट करने वाले हर व्यक्ति को चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने सिल्वर जुबली के रूप में पच्चीसवीं बार अपना रक्तदान किया वही टोटल लोगों द्वारा इक्यावन यूनिट रक्तदान किया गया और साथ ही साथ लगभग दो सौ से ज्यादा मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां उपलब्ध की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार, सतीश जिंदल, अवतार सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, सुखविंदर सिंह, लकी सिंह, तरनदीप सिंह चार्मी, कवलदीप सिंह केडी, बलवीर सिंह लकी, मोंटी सिंह, रीप्पी सिंह, रोहित सचदेवा, संता सिंह शब्बी सिंह, मनीष सिंह सन्नी, विराज गुप्ता, सीओ अनिरुद्ध सिंह, अनिल यादव, डॉक्टर ओपी सिंह, डॉ आर के शर्मा, डॉ अभिमन्यु, डॉ एस के यादव, डॉ डीके शोनी सहित संस्था के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन चंद्रभूषण मिश्रा जी ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post