मऊ।आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा. अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति को विस्तार से उन्हें अवगत कराया।इस दौरान उन्होंने जनपद में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष अमृत सरोवर योजना, मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्य, एन.आर.एल. एम. की प्रगति, सामुदायिक शौचालय पंचायत भवनों के निर्माण की स्थिति, ऑपरेशन कायाकल्प, पी.एम. आवास शहरी एवं ग्रामीण, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना,कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित गोवंश, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से चर्चा की। समीक्षा के दौरान मा.मंत्री जी ने जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में जनपद की प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंकिंग पर जिला प्रशासन को शाबाशी भी दी। साथ ही जिन योजनाओं की प्रगति अपेक्षाकृत बहुत अच्छी नहीं थी, उनमें और प्रयास करने को कहा। उन्होंने वर्तमान में किसानों के लिए संचालित सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं उसका लाभ सभी किसानों को दिलाने के प्रयास करने को भी कहा। इसके अलावा वर्तमान में सिंचाई को देखते हुए उन्होंने अधीक्षण अभियंता बिद्युत को ठंड के दृष्टिगत दिन में बिजली की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में उच्च शिक्षण संस्थानों, मेडिकल कॉलेज बनने की स्थिति के बारे में भी जिलाधिकारी से जानकारी ली। कुछ धान क्रय केंद्रों पर बोरो की उपलब्धता न होने से खरीद ना होने का मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने जिलाधिकारी को इस संबंध में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।उन्होंने स्कूलों में तिथि भोजन की शुरुआत कराने के प्रयास करने को भी कहा जिसमें बच्चों के विशेष तिथियों पर उनके अभिभावकों एवं ग्रामीणों अथवा प्रधान के सहयोग से स्कूलों में महीने में तीन चार बार बढ़िया भोजन की व्यवस्था हो सके। उन्होंने स्कूलों में शिक्षक छात्र अनुपात के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती ना होने की बात सामने आने पर इस विषमता को दूर करने का प्रयास करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जनपद में कानून व्यवस्था के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार के अलावा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह सिटी मजिस्ट्रेट नितीश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post