जौनपुर । नगर के चाचकपुर मोहल्ले के मालिन बस्ती मे मंगलवार को सुर संगम परिवार के सौजन्य से संस्था के अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने असहायो के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसके मुख्य अतिथि संस्था के सरंक्षक व कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता एवंम विशिष्ट अतिथि अरुणा गुप्ता, व अजय श्रीवास्तव रिटार्यड जिला जज रहे । पंकज सिन्हा ने सुर संगम परिवार के सभी पदाधिकारियों के साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो काम अकेला आदमी नहीं कर सकता वही काम चार लोग मिलकर आसानी से कर सकते है मुख्य अतिथि ने ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी विशिष्ट अतिथि अरुणा गुप्ता ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि जिसको भी हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी हम सदैव सहयोग व जानकारी देने के लिए तत्पर रहूगी । अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम चाहते है कि अधिक से अधिक मामलों को आप लोग स्वयं बातचीत करके निपटा लें । जहां हमारी जरूरत समझ में आए हम जरूर सहयोग करेंगे । अध्यक्षता कर रहे पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले भर से सम्भ्रांत नागरिक रहे। वरिष्ठ संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव कैप्टन एस पी सिंह मनीष श्रीवास्तव ,रवि श्रीवास्तव शिव शंकर साहनी लोकेश साहू मनीष एडवोकेट ; विवेक सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार , अंकित श्रीवास्तव , सुलभ श्रीवास्तव , आदि के आलावा संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे । संचालन शैली गगन ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post