बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दर

नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा ने वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर दिए जाने वाली ब्याज दर में 65 बेसिस पॉइंट तक का इजाफा कर दिया है! अब बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर 7.8 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। हालांकि ये ब्याज इसकी स्पेशल एफडी बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉडिट स्कीम पर मिल रहा है। आम एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को इसमें अधिकतम 7.55 फीसदी और नॉन कैलेबल एफडी 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की ये स्कीम 399 दिनों की है। बैंक ने आम एफडी पर सभी टेनोर में ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई ब्याज दरें 26 दिसंबर से लागू हो गई हैं। बैंक अब 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है।