तीन दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ समापन

बांदा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शहर के इंटर मीडिएट कालेज तिन्दवारा में आयोजित तीन दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन जादूगर बुद्ध विलास एंड पार्टी एवं जादूगर योगा एंड पार्टी द्वारा जादू के हैरतअंगेज़ कारनामों संग बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विस्तार से जागरूक किया। साथ ही कार्यक्रम के अंतिम दिन व्याख्यान व समूह चर्चा के माध्यम से आजादी के आंदोलन के अमर बलिदानियों व आजादी के नायकों के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में राष्ट्रप्रेम से सर्वाेपरि कुछ भी नहीं है। आजादी के इस अमृत वर्ष में अपने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में नई पीढ़ी को अवश्य पढ़ना व जानना चाहिए। राष्ट्र के प्रति सर्वाेपरि भावना होने से देश को सम्मान मिलता है। आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी छात्र सीता त्रिपाठी, पंकज प्रजापति, दीप्ति कुमारी, नफीस, वेदिका, खुशी, रामचंद्र, प्रांजल वर्मा, अंतिमा, रागिनी, अशोक गुप्ता, विभव सिंह, रोजमा, आरती यादव और नंदनी रहे।गौरतलब हो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस इकाई द्वारा 24 दिसंबर से शुरू किए गए इस जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जगह-जगह पोस्टर, बैनर व स्टिकर के माध्यम से भी आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही चेतना रथ के द्वारा सचल चित्र प्रदर्शनी भी तीन दिनों तक जगह जगह घूमी। कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना विभाग के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टाल संचालित कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। कुपोषण के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग के तकनीकी सहायक अशोक कुमार विश्वकर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य धनराज, धनीराम राजपूत, योगेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित रहे।