बांदा। विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नरैनी रोड में क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चे रंग-बिरंगी और सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर शामिल हुए। क्रिसमस-डे की शुरूआत बच्चों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर की। बच्चों ने ईसा मसीह के जीवन पर भी कार्यक्रम पेश किए।स्कूल के संस्थापक चेयरमैन अरुण कुमार निगम ने अपने संदेश के माध्यम से बच्चों को आपनी शुभकानाएं दी। क्रिसमस-डे का शुभारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या डा. संगीता लमगोड़ा, प्राइमरी प्रमुख सुश्री मीरा भदौरिया एवं किड्जी प्रमुख अनुपमा सिंह गौतम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को टाफी आदि का वितरण कर क्रिसमस की बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्या ने क्रिसमस-डे पर सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यीशु के जीवन चरित्र से अवगत कराया। तद्उपरान्त विद्यालय के हेड ब्वाय आयुष सिंह चौहान और हेड गर्ल उम्मे अज़का ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने आपसी मानवता को अपनाते हुए प्रकृति से प्रेम करने की सीख दी। जूनियर व सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर परिसर में उपस्थित विद्यालय परिवार को मंत्रमुग्ध कर दिया। परिसर को विशाल क्रिसमस-ट्री से सजाया गया। ईसा मसीह के जन्मोत्सव की झांकी से सुसज्जित मंच अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा था। सांता क्लाज की ड्रेस में आए बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। तो दूसरी ओर सांता क्लाज बने बच्चों ने उपहार बांटे। कार्यक्रम के अंत में किड्जी प्रमुख द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व समस्त विद्यालय परिवार को इस आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post