नई दिल्ली। न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) के फाउंडर प्रणय रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी में अपनी हिस्सेदारी के लगभग सभी शेयर अडाणी ग्रुप को स्थानांतरित करेंगे। इसके बाद उनके पास केवल पांच फीसदी हिस्सेदारी बचेगी। हाल ही में उन्होंने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इस ट्रांसफर से अडाणी ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 64.72 फीसदी हो जाएगी जो अभी 37.45 फीसदी है। राधिका-प्रणय ने कहा कि उन्होंने साल 1988 में एनडीटीवी की शुरुआत इस विश्वास के साथ की थी कि भारत में जर्नलिज्म वर्ल्ड-क्लास है लेकिन एक मजबूत और प्रभावी ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म की जरूरत है जो इसे बढ़ने और चमकने दे। उन्होंने कहा कि वह 34 साल बाद मानते हैं कि एनडीटीवी एक ऐसी संस्था है जिसने उनकी बहुत सारी उम्मीदों और आदर्शों को पूरा किया है। राधिका-प्रणय के मुताबिक मीडिया नेटवर्क हालिया ओपन ऑफर के बाद अब एनडीटीवी में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। नतीजतन आपसी समझौते से हमने एनडीटीवी में अपने अधिकांश शेयरों को मीडिया नेटवर्क को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ओपन ऑफर लॉन्च होने के बाद से गौतम अडाणी के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही है। उनके दिए गए सभी सुझावों को गौतम अडाणी ने सकारात्मक और खुलेपन के साथ स्वीकार किया है। अडाणी ने एक ऐसे ब्रांड में निवेश किया है जो भरोसे विश्वसनीयता और स्वतंत्रता का पर्याय है और हमें आशा है कि वह इन मूल्यों को बनाए रखेंगे। अडाणी ग्रुप ने अगस्त में एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post