विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्नों ने मोहा मन

सोनभद्र। स्थानीय कस्बा में संचालित गुरुकुल एकेडमी स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्ने ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा गीतों की धुन पर प्रस्तुत किए गए सामूहिक नृत्य ने तो महफिल को और सजा दिया। कक्षा पांच की छात्रा अंशिका, अनुष्का, आदिति, आरूही, प्रिया, सोनल, कामना, खुशी, और रिया ने जहां सामूहिक रूप से ‘हर-हर शंभू, शिवा महादेवा’ गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को भक्तिमय बना दिया, वही कक्षा 2 के छात्र अंशु कुमार, अरुण, अंकित, सुमित, लक्की, संदीप, दिव्यांशु, फैजान, ओम, प्रियांशु ने भी ष्खाईके पान बनारस वाला खुल जाए बंद अकल का तालाष् गीत की प्रस्तुति से बनारसी पान की खुशबू बिखेर दिया। कवि दरबार में ष्महंगाई जी जब-जब तुम आती हो, कमाई को पल भर में उड़ा ले जाती होष् और ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला’ गीत पर थिरकते एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने तो सभी को ठहाके लगाने पर विवश कर दिया। बच्चों की मनमोहक अदाओं से समूचा स्कूल प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य अनुज पटेल ने किया। अंत में प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों से पूरे मनोयोग के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। इस मौके पर राजकुमार नागर, सुनीता श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, अभिषेक सिंह, सैनी पांडेय, कौशल श्रीवास्तव आदि शिक्षक-शिक्षकों सहित तमाम अभिभावक, गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।