जौनपुर। डा0 रिज़वी लर्नर्स एकेडमी के प्रांगण में कार्नीवाल महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने सभी स्टाल का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। विविध सामानों से सजी हुई स्टाल आकर्षक का केन्द्र लग रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य ‘डाॅ0 रूचि शर्मा’ ने मुख्य अतिथि को विविध सामानों से आकर्षक तरीके से सजी हुई दुकानों का अवलोकन कराते हुए हर सामानों की विशेषताएं बताई और कुछ उत्पादों का रसास्वादन भी कराया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र बिंदु सभी स्टाल (दुकानों) के अलाँवा ‘लकी ड्रा कूपन’ था। जो अनायास ही सबका ध्यान आकर्षित कर रहा था। पूर्वी उत्तर-प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ आधुनिक व्यंजनों का सामंजस्य एकरूपता बनाए हुए था। कुछ प्रमुख खाद्यों में इडली, डोसा, चिकन फ्राई, गुलाब जामुन, आइसक्रीम, गोलगप्पा, चाय सुट्टा बार, मोमोज, शीतल पेयजल इत्यादि थे जिनपर भारी भीड़ देखी जा रही थी। विविधता में एकता का प्रतीक यह महोत्सव शाम सायंकाल सम्पन्न हुआ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post