सम्मानित किए गए बैंक मैनेजर

कैसरगंज, बहराइच। सरदार पटेल इण्टर कालेज कैसरगंज में (सहकारिता विभाग बहराइच) का यूनियन ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कैसरगंज से फ्रॉड ट्राजेक्शन हुआ था। जिसमे उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए व विशेष भूमिका निभाते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ओ.पी.पटेल द्वारा श्री गुप्ता के अकाउंट से आहरित धनराशि वापस दिलाई गई। जिसके उपलक्ष्य में सुरजीत कुमार गुप्ता प्रवक्ता भौतिक विज्ञान सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज और विद्यालय प्रशासक पवन कुमार सिंह ने बैंक मैनेजर को सम्मानित किया गया। इसके लिए प्रभात सिंह, संदीप सिंह विसेन (ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज), सागरमल पारीक (मामा जी), बादशाह सिंह प्रबंधक विद्यालय कैसरगंज, संतोष सिंह, डॉ विनय प्रताप सिंह, गजराज यादव (चैकी प्रभारी गंडारा ), एसएचओ. कैसरगंज दद्दन सिंह, पंडित रमेश शुक्ला, रवि प्रताप सिंह (विभाग संयोजक सहकारिता विभाग देवी पाटन मण्डल ), संजय वैश्य, अमन तिवारी, हनुमान प्रसाद यादव, डॉ.जय प्रकाश वर्मा, अधिवक्ता बालकराम सरोज, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक यादव आदि सभी लोगो का सहयोग रहा। इसके लिए अध्यापक गुप्ता ने धन्यवाद एवं आभार भी प्रकट किया। जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैसरगंज का प्रकरण अभी जाँच की प्रक्रिया में है।