कृषि विवि में चलाया गया कैरियर एवं उच्च शिक्षा अभियान

बांदा। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के कुपलति डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा कैरियर एवं उच्च शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले और आस-पास के जिलों के इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं के मध्य यूपीकैटेट 2023 प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। 21 दिसंबर से आरंभ हुए इस अभियान में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बिसण्डा, तिन्दवारी और सरस्वती इण्टर कालेज, अतर्रा में छात्राओं के साथ बृहद रूप से कैरियर एवं उच्च शिक्षा में उपलब्ध विकल्पों पर चर्चा की गई। छात्राओं के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस इण्टर कालेज की छात्राओ में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिये विशेष उत्साह देखा गया।सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की छात्राओं के साथ-साथ गृहविज्ञान विषय के साथ कला वर्ग से इण्टर करने वाली छात्राएं भी बीएससी सामुदायिक विज्ञान (आनर्स) में प्रवेश ले सकती हैं जो कि कला वर्ग की छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए एक सुनहरा अवसर है। महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक, डा. सौरभ ने छात्राओं को बताया कि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डिग्री को प्रोफेशनल डिग्री की मान्यता प्राप्त है। इस चार वर्षीय डिग्री कोर्स के दौरान छात्राओं को भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों एवं विभिन्न विधाओ में स्वरोजगार के लिये भी प्रशिक्षित किया जाता है। सहायक प्राध्यापक डा. दीप्ति भार्गव ने बताया कि छात्रायें उच्च शिक्षा संस्थानों में वैज्ञानिक, प्राध्यापक एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों में वैज्ञानिक पदो पर सरकारी नौकरी के अतिरिक्त अस्पतालो में डायटीशियन, फैशन डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर, काउन्सलर आदि भी बन सकती हैं, जो कि पारम्परिक महाविद्यालयों से शिक्षा लेने पर संभव नही है। सहायक प्राध्यापक, डा. दीक्षा गौतम ने यूपीकैटेट की आनलाइन फार्म भरने एवं प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया के बारे में छात्राओं को विस्तार से समझाया। इस अभियान में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की सह-अधिष्ठाता, डा. वंदना कुमारी का सहयोग रहा।