स्कूल में मना क्रिसमस, बच्चों को दिया गिफ्ट

चहनियां। राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला बलुआ में शनिवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया। छोटे छोटे बच्चे सातां क्लाज का रूप धारण कर केक काटा और साथी छात्र छात्राओं को टाफी खिलौना आदि उपहार वितरित किये। प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को मनाये जाने वाले क्रिसमस डे की धूम अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एक दिन पहले से ही शुरू हो गई है। बच्चों द्वारा क्रिसमस ट्री और अनेक प्रकार के उपहार एकत्रित करने की होड़ लग गयी है। मान्यता के अनुसार इस दिन ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह का जन्म हुआ था। जिसे पूरे विश्व में बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला बलुआ में प्री प्राइमरी यानि एलकेजी यूकेजी के बच्चों ने ईसा मसीह की तस्वीर के आगे अनेक प्रकार के गुब्बारा आदि लगाकर सजावट करके सातां क्लाज का परिधान धारण करके केक काटा और साथी छात्र छात्राओं में टाफी और अनेक प्रकार के खिलौने उपहार स्वरूप वितरित किया। इस दौरान प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने छात्र छात्राओं को ईसा मसीह के जीवन चरित्र पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान शालू सिंह, माया उपाध्याय, प्रीती चौहान, स्वर्णिमा चौबे सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उपहार वितरित किए।