एनसीएलएटी ने यूनाइटेड ब्रेवरीज के खिलाफ सीसीआई का आदेश बरकरार रखा

मुंबई। अपीलीय ट्रिब्यूनल एनसीएलएटी ने किंगफिशर बियर बनाने वाली कंपनी युनाइटेड ब्रुवरीज पर 751.83 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाने से जुड़े कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के ऑर्डर को बरकरार रखा है। युनाइटेड के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1697.10 रुपए पर बंद हुए हैं। सीसीआई ने पाया कि युनाइटेड कार्ल्सबर्ग इंडिया प्राइवेट और सब‎मिलर इंडिया लिमिटेड के बीच कथित गोलबंदी थी। सीसीआई ने पाया कि कंपनियां अलग-अलग राज्यों में प्राइस कोर्डिनेशन सप्लाई की पाबंदी और मार्केट शेयरिंग में शामिल थीं। सीसीआई ने कार्ल्सबर्ग इंडिया पर 120 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। युनाइटेड ब्रुवरीज ने बताया ‎कि कंपनी 23 दिसंबर 2022 को आए फैसले की पड़ताल करेगी और उचित कानूनी कदम उठाएगी। कंपनी ने कहा है कि वह एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सीसीआई ने यह भी पाया है कि ब्रुवर्स की इंडस्ट्री बॉडी भी सक्रिय रूप से ऐसी गोलबंदी की मदद में शामिल थी। किंगफिशर बियर बनाने वाली कंपनी युनाइटेड ब्रुवरीज अगले साल कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में करीब 350 करोड़ रुपए लगाने की तैयारी में है। भारत में वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद को देखते हुए कंपनी यह पैसा लगा रही है।