बलुआ पुलिस ने चोरी गयी भैंस को परिजनों को सौंपा

चहनिया।चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के मोहर गंज चौकी अंतर्गत सराय रसूलपुर के सेवई के पुरवा गांव से मजहर की चोरी गयी।भैंस सहित एक पड़वा को बलुआ पुलिस ने ढूंढ निकाला।चोरी करने वाले अभियुक्त को भी पकड़कर थाने ले आये। परिजनों को भैस सौंपने के बाद अभियुक्त पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया।सराय रसूलपुर ग्राम सभा के सेवई के पुरवा निवासी मजहर अंसारी अपने जीविकोपार्जन के लिए भैस पाल रखा था।19 दिसम्बर की देर रात को चोरों ने दो भैंस सहित उसके 1 बच्चे को किसी वाहन पर लेकर फरार हो गये थे।विगत 6 माह पूर्व भी उन्हीं के चार बकरियों को चोर उठा ले गए थे।भुक्तभोगी ने मोहरगंज चौकी पर प्रार्थना पत्र चौकी इंचार्ज शिवमणी त्रिपाठी को दिया।बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के निर्देशन में मोहरगंज चौकी इंचार्ज व टीम ने मुखबीर की सूचना पर पता लगाते हुए गुरुवार की देर शाम को खोनपुर से नहर के पुलिया से भैंस को कही ले जाते वक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।शुक्रवार को सेवई के पूरा में मजहर को भैस व उसके बच्चे को सौंप दिया।मजहर ने पुलिस को धन्यबाद दिया।वही जानवर चोर अभियुक्त विष्णु पाल निवासी रानेपुर को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाले टीम में चौकी इंचार्ज शिवमणी त्रिपाठी,का० अशोक सिंह व का० जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।