लक्ष्मी नारायण मिश्र की मनाई गई 120वी जयंती

मऊ।अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पंडित लक्ष्मी नारायण मिश्र की 120 वीं जयंती परंपरागत रूप से भीटी ओवर ब्रिज के पास उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मनाई गई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मिश्र जी का जन्म 1903 में हुआ था उन्होंने वर्ष 1928 में अपनी बी0ए0 की परीक्षा केंद्रीय हिंदू कालेज काशी से उत्तीर्ण की थी। मिश्र जी की मुख्य रचनाएं अंतर्जगत, राक्षस का मंदिर, मुक्ति का रहस्य, सिंदूर की होली, गरुड़ध्वज, नारद की वीणा, वितस्ता की लहरें तथा मृत्युंजय आदि। उन्होंने बताया कि मिश्र जी आधुनिक हिंदी नाटक के जन्मदाता, प्रख्यात नाटयकार एवं साहित्यकार, महाकवि एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे।पंडित लक्ष्मी नारायण मिश्रा जी की प्रतिमा पर अपर जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धनपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार, अपर संख्याधिकारी रजनीश सिंह सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर उनकी जयन्ती पर पुष्प अर्पित की ।