जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्ययता में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के 120 वीं जंयती समारोह के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया चैधरी चरण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लाल बहादुर यादव ने कहा चैधरी चरण सिंह भारत के गृहमंत्री उपप्रधानमंत्री और दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे और भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे चरण सिंह किसानों की आवाज बुलंद करने वाले नेता माने जाते थे प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यालय 28 जुलाई 1979 से 14जनवरी 1980 तक रहा चैधरी चरण सिंह की व्यक्तित्व देहाती छवि का था सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखते थे इस कारण पहनावा एक किसान की सादगी और दर्शाता था एक प्रशासक के तौर पर उन्हें काफी सिद्धांतवादी और अनुशासन प्रिय माना जाता था यह सरकारी अधिकारियों की लालफीताशाही तथा भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थें । यशवंता यादव, राजेंद्र यादव, टाइगर,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,दीपचंद राम,श्रवण जयसवाल,आशा राम यादव, पूनम मौर्या, गप्पू मौर्या, आनंद मिश्रा, गुड्डू सोनकर, भानु प्रताप मौर्या, मेवालाल गौतम, श्याम बहादुर पाल आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post