अपने ही मकान में रहने के लिए दर-दर भटक रही महिला

रुदौली-अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नयागंज में एक महिला अपने ही मकान में रहने के अधिकारियों के चक्कर लगा रही है फिर भी महिला को न्याय नही मिल रहा है बताते चलें कि नयागंज निवासी मो खान ने बताया कि अपने लड़के महमूद खान से 2008 में  लोहरास पुरवा निवासी नसीम खां की पुत्री सबीहा खातून से निकाह हुआ था जिसके 3 वर्ष बाद 2011 में उस महिला से तलाक हो गया था जब से वह महिला अपने बहनोई के साथ रह रही थी उसके बाद में लड़का अपने माँ-बाप से अलग रहने लगा जिस कारण मा बाप ने अपने लड़के को वर्ष 2017 में अपनी चल अचल सम्पति से बेदखल कर दिया थी उक्त महिला ने अपने पति के ऊपर 2017 में घरेलू हिंसा सहित गुजारा भत्ता का मुकदमा दर्ज कर दिया है जब परिवार के सदस्य इलाज के लिये दिल्ली गए ते तभी महिला ने  11 साल बाद मकान में लगे ताला तोड़कर घुस गई थी फिर पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया जिसके बाद रुदौली कोतवाली पुलिस ने मकान खाली कराया था विगत दिनों घर के लोग इलाज कराने के लिये दिल्ली चले गए 9 दिन बाद लौटने पर पता चला कि उस महिला ने घर के ताले तोड़कर फिर घर मे रहने लगी जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से लेकर कप्तान साहब तक न्याय पाने के लिए चक्कर लगा रही है फिर भी उसको न्याय नही मिल रहा है जो कि उक्त मकान उसकी सास शाहजहां बेगम के नाम से है वही पीड़ित ने इसकी शिकायत कई बार पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को की लेकिन अभी तक विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है पीड़ित गंभीर बीमारी से पीड़ित है जो इस भीषण ठंड में दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित के साथ कभी भी कोई घटना या दुर्घटना घट सकती है वही पीड़ित ने बताया जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।