छात्रों की उपस्थिति दर्ज होने के बाद सीडीओ के निरीक्षण में छात्र मिलेगायब

कौशाम्बी।डा0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय रसुलपुर बड़गॉव विकास खण्ड कौशाम्बी का अपरान्ह 01ः25 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त परिषदीय विद्यालय में राम प्रताप प्रधानाध्यापक बुधराज सिंह सहायक अध्यापक अजय कुमार यादव सहायक अध्यापक अमित कुमार सिंह, सहायक अध्यापक विकास तिवारी सहायक अध्यापक विनोद सिंह सहायक अध्यापक आशीष सिंह सहायक अध्यापक एवं श्रीमती अंजू देवी शिक्षा मित्र कार्यरत है।उच्च प्राथमिक विद्यालय रसुलपुर बड़गॉव में निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्रायें विद्यालय परिषर में खेलते हुए पाये गये तथा अधिकांश छात्र-छात्रायें विद्यालय प्रांगण से बाहर चले गये थे। समस्त अध्यापकों द्वारा पठन-पाठन का कार्य नहीं पाया गया। विद्यालय में कक्षा-08 के विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें 51 पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष मात्र 08-09 छात्र-छात्रायें ही उपस्थित मिले, सीडीओ ने कहा कि जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यालय में अपरान्ह 01ः25 बजे ही छात्र-छात्राओं की विद्यालय से छुट्टी कर दी गयी है।यह स्थिति अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी को निर्देशित किया गया कि उक्त विद्यालय का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि छात्र-छात्रायें समय से ही विद्यालय की छुट्टी की जाय। साथ ही इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अध्यापकों से स्पष्टीकरण भी प्राप्त कर अवगत करायें।