25 वीं केसरवानी वैश्य साहित्य , कला, विज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम दिन 600 बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

प्रयागराज।25 वीं केसरवानी वैश्य साहित्य , कला, विज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज लगभग 600 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।केसरवानी वैश्य सभा प्रयागराज के तत्वाधान में आज प्रथम दिन केसरवानी वैश्य धर्मशाला बहादुरगंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रातः 11:00 बजे सभा के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता मुन्नू बाबू ने दीप प्रज्ज्वलन करके तथा बच्चों के द्वारा सरस्वती पूजन एवम वन्दना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात किशोर ए किशोर बी युवा वर्ग में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने चित्रकला ,निबंध ,विज्ञान क्विज लिखित ,सामान्य ज्ञान लिखित में भाग लेकर अपनी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया ।इसके बाद दूसरी पाली में भारत की पांच महान विभूतियों स्वामी विवेकानंद,महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस ,शहीद भगत सिंह एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व ,कृतित्व एवम देश के प्रति उनके योगदान पर मौखिक प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई।अंत में तीनों ग्रुप के बच्चों नें जंक फूड का प्रभाव,धारा 370 स्वयं समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर वाद विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संयोजक मंडल के सदस्य एवं सभा के सभी सदस्यों डॉ अशोक गुप्ता दिनेश गुप्ता राजेश गुप्ता गोरखनाथ जी राकेश केसरवानी सत्य प्रकाश जी बैजनाथ केसरवानी कृष्ण कुमार केसरी नंदकिशोर राजेंद्र गुप्ता रविंद्र केसरी लक्ष्मीकांत सुनील केसरवानी महेश केसरी अनूप केसरवानी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।