लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा विद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित ‘वार्षिक समारोह’ में नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा.जगदीश गाँधी ने कहा कि एकता, शान्ति, भाईचारा एवं वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों को बचपन से ही प्रत्येक बालक को देने की आवश्यकता है। अतः सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे जिससे कि प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक व आध्यात्मिक उत्थान के लिए जागरूक हों।समारोह का शुभारम्भ ‘स्कूल प्रार्थना’ सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि छात्रों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना एवं भक्ति गीत को भी सभी ने सराहा। इसके अलावा, समूह गान, लघु नाटिका, एलोक्यूशन, नृत्य, आकेस्ट्रा आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत कर उपस्थि दर्शकों को गद्गद् कर दिया एवं एकता, शान्ति, सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अनूठा चित्रण प्रस्तुत किया। इसके अलावा, छात्रों ने वल्र्ड पार्लियामेन्ट के शानदार प्रस्तुतीकरण द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था की स्थापना पर सभी का ध्यान आकर्षित किया।सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकता व शान्ति के वातावरण में बच्चों का संतुलित विकास बहुत तेजी से होता है। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post