देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज जल जीवन मिशन योजना (ग्रामीण), एवं सोशल आडिट योजनाओं की गुगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गयी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा0लि0 242 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसमें पम्प हाऊस 121 नग, शिरोपरि जलाशय 140 नग का कार्य प्रगति पर है. 1013.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 45587 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं, मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 द्वारा 196 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है, जिसमें पम्प हाऊस 82 नग शिरोपरि जलाशय 48 नग का कार्य प्रगति पर है, 861.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 41250 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं एवं मे0 रित्विक कोया द्वारा निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 167 डी०पी०आर० बनाये है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि समस्त शेष आवंटित ग्राम पंचायतों के डी०पी०आर० तैयार कर साइन कराते हुए DWSM की बैठक में सम्मिलित किया जाये। निर्देशित किया गया कि मे० एली०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० को FHTC 10000 नग, मे0 गायत्री प्राजेक्ट लि0 FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ाये। वही 30 नवम्बर, 2022 तक मे० एल०सी० इन्फ्राको 5 परियोजनाएं पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अभी टैक का कार्य पूर्ण हो गया है, जिससे पानी सुचारू रूप से संचालित हो रही है, किन्तु कुसम्हा, बढ़या फुलवरिया, मिर्जापुर, करौंदी व नरौली खेम में फीनिशिंग का कार्य पूर्ण किया जाना शेष है। निर्देशित किया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० को 5 परियोजनाएं अतिरिक्त व मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि0 को 5 परियोजनाएं 31 जनवरी, 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। धीमी प्रगति होने के कारण तीनों फर्मों को नोटिस जारी करने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों में अवशेष ए०टी०आर० के सापेक्ष अपलोड किये गये ए०टी०आर की समीक्षा में पाया गया कि विकास खण्ड-बैतालपुर में 125 के सापेक्ष 55, बनकटा में 80 के सापेक्ष 44 बरहज में 121 के सापेक्ष 110, भागलपुर में 130 के सापेक्ष 114, भलुअनी में 181 के सापेक्ष 142, भटनी में 223 के सापेक्ष 62, भाटपाररानी में 172 के सापेक्ष 134, देवरिया सदर में 250 के सापेक्ष 194 देसही देवरिया में 114 के सापेक्ष 99, गौरीबाजार में 212 के सापेक्ष 118, रामपुरकारखाना में 140 के सापेक्ष 106, रूद्रपुर में 44 के सापेक्ष 00, सलेमपुर में 249 के सापेक्ष 171, तरकुलवा में 128 के सापेक्ष 93, लार में 47 के सापेक्ष 28 एवं पथरदेवा में 56 के सापेक्ष ०० ए०टी०आर अपलोड किया गया है। जनपद स्तर पर मात्र विकास खण्ड-देसही देवरिया का 99 ए०टी०आर० एवं सलेमपुर द्वारा 171 को क्लोज किया गया है। जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया विकास खण्ड द्वारा उपलब्ध कराये गये ए०टी०आर० को तत्काल जनपद स्तर से क्लोज करना सुनिश्चित करें। एक्शन टेकेन रिपोर्ट में कम प्रगति के कारण विकास खण्ड- भटनी एवं गौरीबाजार के खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि 24 दिसंबर 2022 तक लम्बित ए०टी०आर०अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 24 दिसंबर के साथ तक अपलोड किये गये ए०टी०आर० की हार्ड कापी जिला विकास कार्यालय में उपलब्ध करायें। विकास खण्ड भागलपुर, भाटपारानी, लार, बरहज द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में कोई भी वसूली नही किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत वसूली 24 दिसंबर कराना सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकास खण्डों बैतालपुर, बरहज, लार, तरकुलवा द्वारा इस सप्ताह में कोई भी अनियमितता संबंधित वसूली नहीं की गई है उपरोक्त विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी / अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत वसूली 24 दिसंबर कराना सुनिश्चित करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post