नमामि गंगे कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

शाहगंज (सोनभद्र)। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तहत घोरावल विकास खंड के ग्राम पंचायत ढुटेर के सचिवालय सभागार में गुरुवार को संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। बेदमपुर परसीपुर भदोही की सहयोगी संस्था युवक विकास समिति (आईएसए) के राधेश्याम व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता ने संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन (हर घर जल) के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसे सफल बनाने में समुदाय का सहयोग आवश्यक है। बताया कि गांव के प्रत्येक घर में निशुल्क नल कनेक्शन का आवेदन अभी से प्रारंभ हो गया है। इसके लिए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि तथा कार्मिक अपना भरपूर सहयोग करेंगे। ष्जल ही जीवन हैष् के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि जल का दुरुपयोग कदापि न करें। इसे स्वच्छ बनाए रखें। गंदे पानी की निकासी जरूर करें। बताया कि ग्राम पंचायत में गठित स्वच्छ पेयजल समिति गंदे पानी का परीक्षण उपकरण द्वारा समय-समय पर करती रहेगी। ताकि गांववासियों को पीने के लिए साफ पानी मिल सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरसती देवी, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह चैहान सहित प्रशिक्षु रामानंद मौर्य, महेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार कनौजिया, मनोज कुमार शर्मा, प्रदीप सिंह, राजेश कुमार,विजय शेखर चैहान, नंदन, बलवंत मौर्य, मनोज कुमार पांडेय, श्यामकुंवर, सूरजभान, अनिल, ग्राम रोजगार सेवक आनंद कुमार मौर्य, पंचायत सहायक प्रतिक्षा पांडेय के अलावा तमाम ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।