डेढ़ करोड़ हेरोइन के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत रनटोला के पास कटोली तिराहे से 1.400 ग्राम हेरोइन के साथ दो महिला अपराधी सहित पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैै। एसओजी टीम और म्योरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई जिसमें 1.400 ग्राम हेरोइन के साथ एक स्विफ्ट डिजायर और एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की गई। बरामद हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ बताई गई है।पुलिस ने बताया कि सोनभद्र के म्योरपुर थाना अंतर्गत रनटोला के पास कटोली तिराहे से 1.400 ग्राम हेरोइन के साथ पांच अंतर्जनपदीय अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम और म्योरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई जिसमें दो महिला वह तीन पुरुष को 1.400 ग्राम हेरोइन के साथ एक स्विफ्ट डिजायर और एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की गई। बरामद हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ बताई गई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पाया गया कि अभियुक्तों द्वारा बाराबंकी से हीरोइन लेकर क्षेत्र के बभनी म्योरपुर सहित पूरे इलाके में हीरोइन का व्यापार किया जाता है जिसमें 2 महिला अपराधी पर पहले भी विभिन्न थानों में मादक पदार्थ बेचने की आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।