जौनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय सभागार में बुधवार को कुष्ठ रोग की जनपदीय समीक्षा हुई। सीएमओ ने कहा कि जनपद में अभी भी मल्टी बेसिलरी कुष्ठ रोगियों की काफी संख्या है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से इनकी पहचान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों को देखते समय उन्हें कुष्ठ रोग के लक्षण बताने का चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे कुष्ठ रोगियों की पहचान करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही निरू शुल्क दवा वितरित कर लोगों को विकलांगता से बचाया जा सकेगा। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 प्रभात कुमार ने चिकित्साधीक्षकों को मीटिंग के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया जिससे वह अपने कार्य क्षेत्र में संभावित मरीजों को चिह्नित कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज सकें। उन्होंने कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा कुष्ठ रोग के लक्षण, बचाव, उपचार तथा कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपजिला कुष्ठ अधिकारी डॉ यूबी चैहान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी, जिला अकाउंट प्रबंधक संजय रघुवंशी, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक डीसीपीएम मोहम्मद खुबैब रजा, ननमेडिकल असिस्टेंट तथा ननमेडिकल सुपरवाइजर अखिलेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, सीबी सिंह के साथ ही सभी सीएचसी पर कार्यरत एनएमए और एनएमएस उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post