गायक आशीष पाठक कोटा में सम्मानित

जौनपुर। राजस्थान सरकार द्वारा दशहरा मैदान में महिला अधिकारिता विभाग द्वाराआयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत सम्मानित किये गये। सोसाइटी हैस ईव शी द्वारा कोटा में आयोजित द्वारा चल रहे अमृता हाट कार्यक्रम में भजन गायक आशीष पाठक अमृत बुधवार की शाम अपनी गायकी से कोटा में जलवा बिखेरा । श्री पाठक की एक से बढ़कर एक गीत यहां रखवाले बैठे हैं हनुमान जी बिटिया है यही खातिर मार रहे हो बाबू जी । मेरे राम की नगरिया मुन्नी के फीस ना भराईल । मेरे खाटू की कृपा से सब काम हो रहा ।है तथा हे जग जननीजब सुनाया तो श्रोता थिरकते नजर आए कार्यक्रम का संचालन डॉ निधि प्रजापति ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के जिला निदेशक मनोज मीणा एवं अध्यक्षता विमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ वल्र्ड की नीतू मेहता भटनागर रही इस अवसर पर एडवोकेट प्रतिभा दीक्षित डॉ0 नेहा अवस्थी ने पूनम तिवारी आभा मिश्रा और मेघना जैन ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए तथा सभी ने मिलकर श्री पाठक को सम्मानित भी किया।इस उपलब्धि से पूरे परिवार के साथ साथ श्री पाठक के गृह जनपद में खुशी का माहौल व्याप्त है।