जिलाधिकारी ने विकासखंड कोपागंज के ग्रामसभा शहरोज स्थित कई केला उत्पादन केंद्रों का किया निरीक्षण

मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकासखंड कोपागंज के ग्राम शहरोज के कई केला उत्पादन केंद्रों का निरीक्षण कर इससे जुड़ी जानकारियों को साझा किया। ज्ञातव्य है कि जनपद में केला उत्पादन के क्षेत्र में लागत के मुकाबले अधिक आमदनी को देखते हुए कई किसानों द्वारा केला उत्पादन का कार्य किया जा रहा है जिसमें विकासखंड कोपागंज के ग्राम सभा शहरोज के किसान अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रीप पर किसानों को 80 से 90% तक अनुदान प्रदान किया जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत केले के पौधों पर भी प्रति हेक्टेयर 41हजार रुपए का अनुदान दो किस्तों में सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान ही उप निदेशक कृषि एस.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रति हेक्टेयर गेहूं या धान के मुकाबले केले की खेती करने पर कुल लागत के मुकाबले लगभग 6 गुना शुद्ध आमदनी किसानों द्वारा प्राप्त की जा सकती है।इसके अलावा केला उत्पादन के शुरुआती दौर में खाली पड़ी जगहों पर अन्य फल एवं सब्जियां भी उगा कर मुनाफा कमाया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित किसानों क्रमशः शेषनाथ राय एवं चंदन राय से भी केला उत्पादन से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारियों को साझा किया।साथ ही जनपद के किसानों को परंपरागत खेती के साथ ही साथ व्यवसायिक दृष्टि से लाभप्रद केला उत्पादन भी करने की सलाह दी।इस संबंध में उन्होंने उपनिदेशक कृषि को किसानों के साथ बैठके कर अधिक आमदनी को देखते हुए केला उत्पादन हेतु प्रेरित करने को भी कहा। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि एस पी श्रीवास्तव,जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।