एनसीएल कृष्णशिला ने रॉबर्ट्सगंज में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशिला ने प्रतिष्ठित संस्था के साथ किया है 1.56 करोड़ का एमओयू मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के कृष्णशिला क्षेत्र ने रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में ‘सैंपलिंग टेलर’ ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। यहां पर 400 ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों को 3 महीने की अवधि के लिए ‘सैंपलिंग टेलर’ ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए एनसीएल कृष्णशिला ने अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) के साथ 1.56 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबसे अधिक भागीदारी स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(सीएसआर), एनसीएल एमके चंदेल, कृष्णशिला क्षेत्र से परियोजना अधिकारी इंद्रजीत सिंह, उप-प्रबन्धक(सीएसआर, एनसीएल) राहुल अंतवाल, नोडल अधिकारी (सीएसआर), कृष्णशिला ओमवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ‘सैंपलिंग टेलर’ ट्रेड के तहत प्रशिक्षुओं को विभिन्न तरह के कपड़ों की पहचान करने, इसे काटने, सिलने के साथ अलग-अलग डिजाइनों के कपड़े तैयार करने में प्रशिक्षित किया जायेगा। पेशेवर तौर पर कपड़ा उद्योग में काम करते समय यह ग्राहकों की मांग के अनुरूप कपडों के सैंपल तैयार करते हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी में समकालीन फैशन उद्योग के बारे में विधिवत समझ भी विकसित की जायेगी।