नवगठित समिति पदाधिकारियों को दिलाया संकल्प

बांदा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नवगठित जिला इकाई की बैठक शहर के एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। इसमें संगठन के प्रदेश महामंत्री व बुंदेलखंड प्रभारी शिवकुमार सोनी व आईवीएफ महोबा जिला अध्यक्ष अजय बरसइयां बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने की।बैठक में प्रदेश महामंत्री शिवकुमार सोनी द्वारा नवगठित समिति के सभी पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन कर सभी को वैश्य समाज के लिए समर्पित होने का संकल्प दिलवाया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख करते हुए बताया कि संगठन लगातार समाज के युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहा है। समाज के होनहार नौजवानों को जो सिविल सर्विसेज के प्री-एग्जाम क्वालीफाई कर चुके हैं। ऐसे छात्रों को प्रोत्साहन राशि एक लाख रुपए संगठन द्वारा दिए जा रहे हैं। साथ ही महामंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि संगठन सर्व वैश्य समाज के शोषित व पिछड़े वर्गों को आगे लाने का निंरतर प्रयास कर रहा है। वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा कहा गया कि संगठन वैश्य समाज के हर पीड़ित व्यक्ति की आवाज को उठाने के लिए तत्पर है। समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में ही प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री द्वारा जिला युवा अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता उर्फ सारथी व महिला जिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता के नामों की घोषणा कर अंगवस्त्र देकर नए कार्यभार दायित्व देकर शुभकामनाएं दीं।बैठक का संचालन जिला महामंत्री रवींद्रनाथ गुपता द्वारा किया गया। बैठक में रवींद्रनाथ गुप्ता ने कहा कि सर्व वैश्य समाज के हर क्षेत्र में समाज को आगे लेू जाने का प्रयास करेंगे। साथ ही समाज के युवाओं को आगे बढ़ने में हर संभव मदद की जाएगी। वहीं बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित बसंत गुपता, डा. गौरी शंकर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, बाबू भइया, मनीष नगरिया, प्रतीक गुप्ता, अतुल सोनी, गौरव अग्रवाल, शीलू लखेरा, नवीन गुप्ता बोड़े, प्रवीण गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, विनय गुप्ता, उमेश दया, दीपक गुप्ता अयोध्यावासी आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।