जन्म दिन पर याद किये गए शहीद चन्दन राय

चहनियां। मारूफपुर नदेसर स्थित शहीद चन्दन राय के पैतृक आवास पर उनका जन्म दिन हिन्दु युवा वाहिनी के बैनर तले मनाया गया। इस दौरान शहीद चन्दन राय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्जवलित किया गया। आगामी 20 जनवरी को आयोजित होने वाले शहादत दिवस की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया।जन्म दिन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष हियुवा अतुल सिंह रघुवंशी ने कहा कि भारत माता के दो पुत्र जवान और किसान है। जिनके बदौलत हमारा देश व हमारी जनता हर हालात में महफूज है। यदि देश के जवान और किसान खुशहाल रहेंगे तो हमारी भारत माता भी खुश होगी। वहीं एडवोकेट संदीप सिंह रघुवंशी ने कहा कि शहीद चन्दन राय की शहादत हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाली है। हमारे बीच में वह भले ही नही है लेकिन देश के प्रति उनका सर्वोच्च बलिदान हम सबको भविष्य के प्रति सदैव प्रेरित करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञान प्रकाश राय, शैलेष चन्द्र यादव, बीरेन्द्र यादव, विशाल सिंह, दीपक कुमार, विजय जायसवाल, हरिश्चंद्र यादव, मोहित राय, बुल्लु यादव, अमन राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता सत्यप्रकाश राय व संचालन दुर्गेश पांडेय ने किया।