प्रशिक्षण केन्द्र-ग्रामीण विकास संस्थान का सीडीओ ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी।डा0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण केन्द्र-ग्रामीण विकास संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृष्ण कुमार जिला समन्वय कौशल विकास मिशन, एम0आई0एस0 मैनेजर, प्रबन्धक ग्रामीण विकास संस्थान आदि उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में पैटर्न मास्टर (कपड़ा की डिजाइन व कढ़ाई) की ट्रेनिग 06 बैच में संचालित है, जिसमें प्रथम पाली में 03 बैच व द्वितीय पाली में 03 बैच है तथा 01 बैच में 27 छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रबन्धक ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षकों को ड्रेस, पुस्तक व लैब का रा-मटेरियल निःशुल्क प्रदान किया गया है, जिसकी पुष्टि प्रशिक्षकों द्वारा की गयी।ग्रामीण विकास संस्थान के प्रबन्धक द्वारा यह भी बताया गया कि उनके यहॉ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कु0 उमरानाज को द्वितीय, कु0 मेजबा सेख को तृतीय एवं जैनक बानो का चतुर्थ स्थान पर मण्डल स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है।