टाटा मोटर्स की टियागो के ब्रांड एंबेसडर थे मेसी

नई दिल्ली। अर्जेंटीना को 36 साल बाद फीफा विश्व कप जिताने वाले कप्तान लियोनन मेसी का भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स से भी संबंध रहा है। मेसी साल 2016 तक टाटा मोटर्स से जुड़े थे। साल 2016 में मेसी टाटा मोटर्स की कार टियागो उनके ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद ही तेजी से बिकी थी। उस वक्त टाटा टियागो का नाम जिका रखा गया था। उस दौरान दुनियाभर में जीका वायरल फैलने लगा था। तब कंपनी को लगा कि इसका नाम बदलना चाहिए। उस दौरान कार का एक विज्ञापन जमकर लोकप्रिय हुआ। इसमें मेसी भी मौजूद थे। मेसी दो सालों तक टाटा के इस ब्रांड का प्रमोशन करते रहे हालांकि वह अभी इससे नहीं जुड़े हैं पर फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद एक बार फिर से उनके टाटा के साथ जुड़ने की संभावनाएं बनने लगी हैं। मेसी कई बड़े ब्रांड को प्रमोट करते हैं। उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड प्रमोशन ने आता है। फोर्ब्स के मुताबिक साल 2021-22 के दौरान सिर्फ ब्रांड प्रमोशन से ही उन्होंने 55 मिलियन डॉलर की कमाई की।