कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी में आयोजित होगा जिला विज्ञान प्रदर्शनी

कौशाम्बी। जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी में किया जाएगा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी को जिला विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश दिया है इस प्रदर्शनी में राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय कौशाम्बी के छात्र छात्राएं सम्मिलित होगी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छात्र छात्राओं की जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नोडल विद्यालय कस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कालेज भरवारी में दिनांक 28 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे किया जाना सुनिश्चित किया गया है। विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के समस्त विद्यालयों से न्यूनतम एक सीनियर वर्ग (कक्षा 11, 12 ) तथा एक जूनियर वर्ग (कक्षा 9, 10) के छात्र/छात्राओं द्वारा मॉडल प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। दोनो वर्गों में 08-08 मॉडलों का चयन किया जायेगा। विज्ञान प्रदर्शनी के विषय में पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दे जलवायु परिवर्तन के कारण एवं परिणाम एव जैव विविधता संरक्षण एवं सुगमता एव मानव कल्याण में जीवन विज्ञान एव वैकल्पिक ऊर्जा हरित ऊर्जा या जैव ऊर्जा हाइड्रो कार्बन ऊजा का विकल्प के साथ सूचना संचार एवं परिवहन प्रौद्यौगिकी और गणित भौतिक विज्ञान और खेल में विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित छात्र छात्राओं एवं विज्ञान शिक्षक के स्वल्पाहार तथा भोजन की व्यवस्था आयोजक विद्यालय द्वारा की जायेगी तथा प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के चयनित मॉडल दोनो वर्ग में प्रथम को चार हजार रूपया, द्वितीय को तीन हजार रूपया तथा तृतीय हो हजार रूपया और पांच सात्वना पुरस्कार 500 रूपया प्रति मॉडल की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा।