फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं के कौशल विकास, कुशल जनशक्ति की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को दूर करने, व्यवसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचे का निर्माण करने, कौशल उन्नयन करने के लिए उद्यमिता विकास (हस्तशिल्प) मेले का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने चालीस से अधिक दुकानें लगाकर अपनी उद्यमिता व हस्तशिल्प हुनर को दिखाने का सुंदर प्रयास किया।मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक तपस्वी रहे। मुख्य अतिथि ने छात्राओं के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रत्येक स्टॉल से मुख्य अतिथि ने छात्राओं द्वारा बनाई वस्तुओं को खरीदा। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में छात्राओं के इस प्रयास को प्राचार्य द्वारा जिला स्तर पर आयोजित करवाया जाए। प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने प्रत्येक छात्राओं की दुकानों का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए उनको और बेहतर करने के गुण सिखाए। उनके द्वारा बनाई चीजों को खरीदा। अपने द्वारा बनाई वस्तुओं के अच्छे मूल्य पाकर छात्राओं में खुशी व उत्साह देखते ही बना। प्राचार्य द्वारा आयोजन समिति की प्रभारी डॉ. सरिता गुप्ता व उनकी पूरी टीम को छात्राओं को प्रेरित करने के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मौजूदा नौकरियों के लिए बल्कि सृजित की जाने वाली नौकरियों के लिए भी नए कौशलों और नवीन सोच का निर्माण करने के लिए आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रम कराने से महाविद्यालय की छात्राओं को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नए सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों का विकास उद्यमिता के आधार पर विस्तार एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर आयोजन समिति के सभी सदस्य डॉ0 गुलशन सक्सेना, डॉ0 चारू मिश्रा, डॉ0 ज्योति, अनुष्का, डॉ0 राजकुमार के साथ-साथ डॉ0 शकुंतला, डॉ0 लक्ष्मीना भारती, डॉ0 प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ल, डॉ0 अजय, रमेश सिंह, बसंत कुमार मौर्य, जिया तस्नीम एवं समस्त कर्मचारी व पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post