सुकृत,सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित विद्यालय शिवा एकेडमी में सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से महिला जिला सचिव राधिका यादव के नेतृत्व में बच्चों के बौद्धिक कौशल क्षमता को विकसित करने के लिए एक दिवसीय कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों नें प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा कई बाल कहानियाँ लिखी गई जैसे-कछुआ और खरगोश, लालची कुत्ता, चतुर लोमड़ी व लालची ब्राह्मण इत्यादि। ध्यातब्य हो कि कि कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 5 में अनुराधा यादव प्रथम, गजानंद चैहान द्वितीय व अंजली सिंह तृतीय रहीं। इसी प्रकार कक्षा 6 में अय्यूब प्रथम, अंकित गुप्ता द्वितीय व श्रेया गुप्ता तृतीय, कक्षा 7 में मोहन सिंह प्रथम, खुशी सिंह द्वितीय व अवधेश कुमार बिन्द तृतीय तथा कक्षा 8 में अंजली गुप्ता प्रथम, रविशंकर द्वितीय व बंदना तृतीय रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले सभी छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से आयी हुई जिला महिला सचिव राधिका यादव व जिला सचिव डॉ0दिनेश कुमार प्रजापति तथा प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा व शिक्षकगणों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित कर उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान राधिका यादव द्वारा बच्चों को भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉ दिनेश कुमार प्रजापति, महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक गण दीपक प्रजापति, राजीव रंजन त्रिपाठी, माया प्रजापति, कृति पाठक, सावित्री, सपना चैहान तथा स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post