जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में प्रिंसिपल आई.टी.आई. एवं समस्त प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान प्रिंसिपल आई.टी.आई. ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए यू.पी.एस.डी.एम. के तहत विभिन्न सेक्टर में कुल 2931 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जनपद में कुल 9 प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी प्रशिक्षण हेतु नामित है, जिसमें से एक ब्लैक लिस्ट हो गई है। वर्तमान में 8 एजेंसियां कार्यरत हैं।उन्होंने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 90.59% बच्चों का पंजीकरण हो चुका है। शेष इस माह के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे।समीक्षा के दौरान फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेस द्वारा हेल्थ केयर सेक्टर में लक्ष्य के साथ अत्यंत कम पंजीकरण होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बीना  सॉफ्ट एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 192 पंजीकरण के सापेक्ष मात्र 120 लोगों की ट्रेनिंग अभी तक प्रारंभ होने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही नए बैच प्रारंभ कर सारे प्रशिक्षण कार्य लक्ष्य के सापेक्ष समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण केंद्रों के निरीक्षण की चर्चा के दौरान कुछ केंद्रों पर प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति 50% से भी कम पाए जाने तथा किताबों एवं ड्रेस वितरण की स्थिति ठीक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियो के खिलाफ उच्च स्तर पर कड़ी कार्यवाही हेतु पत्राचार करने के निर्देश प्रिंसिपल आई.टी.आई.को दिए। जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों को समय से लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण एवं प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी एजेंसियों को चेतावनी देते हुए ठीक ढंग से कार्य करने को भी कहा, साथ ही अगले सप्ताह से सभी प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित रूप से उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों से जांच कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक शिक्षा, राजकीय संप्रेक्षण गृह एवं डी.डी.यू.- जी.के.वाई. के तहत संचालित प्रशिक्षण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान प्रिंसिपल आई.टी.आई. के अलावा जनपद में समस्त प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।