देवरिया।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समिति की बैठक देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। इसके माध्यम से कई युवाओं के सपने को पूरा किया जा सकता है।जिलाधिकारी ने जीआईसी परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की मांग पूरी करने वाली पुस्तकों से युक्त लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस और डिमांड अलग होती है। उनके अनुरूप जर्नल, समाचार पत्र, विभिन्न संस्थाओं की रिपोर्ट एवं मानक पुस्तक उपलब्धता अत्यंत आवश्यक होती है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की अध्ययन सामग्री इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसका उपयोग बढ़ाने के लिए जीआईसी परिसर में हाई स्पीड डाटा कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने फैकल्टी पैनल के चयन के संबन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं के सिलेबस के दृष्टिगत जनपद के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों का पैनल तैयार किया जाए। शासन की नीति के अनुरूप जिलाधिकारी सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी छात्रों को सफलता के गुर बताएंगे। आवश्यकता होने पर दिल्ली, प्रयागराज एवं कोटा के विख्यात विषय विशेषज्ञों की डिजिटल अथवा वास्तविक क्लास छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।जिलाधिकारी ने कोचिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्टूडेंट फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोचिंग के विद्यार्थियों हेतु पेयजल, विद्युत, कुर्सियां, बेंच, पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्युदय कोचिंग के प्रभावी संचालन के लिए एक अधिकारी की पूर्णकालिक तैनाती की जाएगी, जो इसकी प्रभाविता बढाने के लिए नियमित रूप से कार्य करेंगे।समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीआरओ अमृत लाल बिंद, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, अवकाश प्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर वीरेंद्र मणि, सेवानिवृत्त प्राचार्य बीआरडीपीजी कॉलेज अवधेश सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।215 विद्यार्थी प्राप्त कर रहे हैं निःशुल्क कोचिंग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, नेट, बैंकिंग, उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग, टीजीटी एवं पीजीटी आदि परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है। प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथि को एक पात्रता परीक्षा आयोजित कर कोचिंग में प्रवेश दिया जाता है।जेईई, नीट हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्यनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होते हैं। सिविल सेवा एवं पीसीएस की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र अर्ह होंगे।कोर्स कोऑर्डिनेटर नीतीश राय ने बताया कि वर्तमान समय में अभ्युदय योजना के अंतर्गत जीआईसी स्थित केंद्र में सिविल सेवा परीक्षा के लिए 108, जेईई के लिए 41 तथा नीट के लिए 66 विद्यार्थी निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को कोचिंग के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी हो वे किसी भी कार्य दिवस में जीआईसी स्थित कोचिंग केंद्र से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post