नगर निकाय निर्वाचन 2022 हेतु निर्वाचन अधिकारियों के नियुक्ति आदेश में हुआ आंशिक संशोधन

देवरिया।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि नगर निकाय निर्वाचन 2022 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें कतिपय कारणों से नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के सदस्य पद हेतु वार्ड 01 से 05 तक के लिए पूर्व में जिला कृषि अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया था, अब इनके स्थान पर सहायक अभियंता कार्यालय उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई देवरिया सुरेन्द्र मोहन गुप्ता को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत भटनी के सदस्य पद हेतु वार्ड 01 से 12 तक के लिए सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड-2 देवरिया आदित्य कुमार यादव को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया था, अब इनके स्थान पर अपर जिला सहकारी अधिकारी कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन कार्यालय विजय कुमार गुप्ता को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।जिलाधिकारी ने नव नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नामांकन से लेकर मतगणना तक के समस्त निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा निर्गत नियमों व आदेशों के अनुसार नियमानुसार सम्पादित करेगें। नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन में किसी निकाय के कक्ष(वार्ड) के सदस्य के निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी, संबंधित निकाय के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में मतदान एवं मतगणना संबंधित वार्डवार की जाने वाली कार्यवाही हेतु पदेन सहायक निर्वाचन अधिकारी होगें। नामांकन पत्रों के बिक्रय, दाखिल करने उनके जांच करने, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित तहसील मुख्यालय पर होगा।