भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

नरैनी। भारतीय किसान यूनियन(अरा) ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से संबंधित तहसील दार को ज्ञापन सौपा। यूनियन से जुड़े क्षेत्र के तमाम लोग तहसील में प्रदर्शन किया। साथ तहसीदार सत्यप्रकाश को अपनी समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि नहरी गांव में मौजूद धान केन्द्र में रात में केंद्र प्रभारी द्वारा धान की तौल कराई जाती है। जब से धान केंद्र खुला तब से क्षेत्र के किसी भी काश्तकार का धान नही तौला। व्यापारियों से सांठगांठ कर उन्ही का माल रात में तौल करा लेता है। साथ ही दिए गए ज्ञापन में बताया कि खराैंच माइनर में लोगों ने कब्जा कर माइनर को बन्द कर दिया। जिससे टेल तक कैनाल का पानी नही जा पाता। क्षेत्रीय लोगों द्वारा पूर्व में पानी की निकासी के के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। किसानों को कैनाल का पानी न मिलने से काफी जमीन असिंचित रह जाती है। सड़क मार्ग में अन्ना घूम रहे जानवरों को गौशालाओं में संरक्षित कराए जाने की मांग की। बताया कि महुआ ब्लाक के मोतियारी ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला से सभी अन्ना पशु बाहर निकाल दिए जाते हैं। ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान चंद्रपाल वर्मा, संतोष कुमार, रवि प्रकाश तिवारी, संगीता अनुरागी, गीता देवी, मदन गोपाल, दिलीप द्विवेदी, सीता शरण आदि तमाम लोग मौजूद रहे।