जाहिद स्पोर्ट और बिसंडा ने फाइनल में किया प्रवेश

बांदा। शहर के राइफल क्लब मैदान में शुक्रवार को बुंदेलखंड क्रिकेट प्रतियोगिता में जाहिद स्पोर्ट और बिसंडा टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमी फाइनल में जाहिद स्पोर्ट ने निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 134 रनो का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में जेएलयस की पूरी टीम 114 रनो पर आल आउट हो गई। इस तरह जाहिद स्पोर्ट ने इस मैच को 21 रनो से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जाहिद स्पोर्ट की बल्लेबाजी, जाहिद 32 गेद में 82 रन, आशुतोष 16 गेद में 32 रन, जेएलयस की गेंदबाजी में अर्पित 3 ओवर 26 रन 2 विकेट, जेएलयस की बालेबाज़ी, अर्पित, 22 गेद में 45 रन, जाहिद स्पोर्ट की गेंदबाजी, प्रभाकर 3 ओवर 16 रन दो विकेट लिए। दूसरे सेमी फाइनल में बिसंडा ने छतरपुर को 32 रनो से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिसंडा ने 154 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में छतरपुर की पूरी टीम 122 रनो पर आल आउट हो गई। इस तरह बिसंडा इलेवन ने इस मैच को 32 रनो से जीत लिया। बिसंडा इलेवन की बल्लेबाजी, विशाल 13 गेद में 32 रन, छतरपुर की गेंदबाजी, छोटू 3 ओवर 26 रन 4 विकेट, छतरपुर की बल्लेबाजी, नदीम अंसारी, 20 गेद में 58 रन, बिसंडा इलेवन की गेंदबाजी, विशाल 3 ओवर 18 रन 3 विकेट लिए। इस मैच के मुख्य अतिथि संतोष पटेल रहे। अंपायर राजेन्द्र अवस्थी, नवीन भाई, कुतैबा जमा, रेहान रहे। स्कोर, असद अल्वी, कमेंटेटर राज गुप्ता, मोनू शुक्ला, अबरार रहे। कमेटी अध्यक्ष विकल्प शर्मा, कुतैबा जमा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। फाइनल मैच 18 दिसम्बर को बिसंडा और जाहिद स्पोर्ट टीम के बीच खेला जाएगा।