विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने चीनी घुसपैठ ,भारत चीन सीमा पर तनाव ,बेरोजगारी तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल की कार्यवाही नहीं हो सकी और 11:35 बजे सदन की बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।उपसभापति हरिवंश ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद कहा कि आठ सदस्यों ने सीमा पर तनाव , बेरोजगारी तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर नियम 267 के तहत नोटिस दिया है । नियम के अनुसार नोटिस नहीं होने के कारण उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया है । नोटिस देने वाले सदस्यों में कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला , प्रमोद कुमार तिवारी और रंजीत रंजन तथा आम आदमी पार्टी के राघव चड्डा प्रमुख थे।इसके बाद विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया और सदन के बीच में आकर शोंरगुल करने लगे । दो बार विपक्षी सदस्यों के सदन के बीच में आने और उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के नारेबाजी करने के कारण सदन की बैठक 11:35 बजे 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।इससे पूर्व सदन की कार्यवाही शुरु होने पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले अरुणचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना ने अतिक्रमण किया था और भारतीय सेना ने बहादुरी से उसका मुकाबला किया। दुनिया की नजर इस घटना पर लगी थी। विपक्ष के नेता होने के नाते यह मुद्दा उठाने की उनकी जिम्मेदारी थी। उन्होंने 14 दिसम्बर को सदन में हस्तक्षेप लेकिन कहा गया कि इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया है। इस संबंध में मीडिया में रिपोर्ट आई जिससे उन्हें लगा कि उन्हें टोका गया था। इससे उन्हें तकलीफ हुई।