सरकार द्वारा दिए गए आदेशों को सरकारी कर्मचारी दिखा रहे ठेगा

सकलडीहा चंदौली।सरकारी कर्मचारी सरकार द्वारा दिए गए आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं जहां सकलडीहा कस्बे में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिखाई दे रही है ।वहीं रोड के किनारे जगह-जगह पर कचरो का अम्बार देखने को प्राप्त हो रहा है।जबकि सरकार द्वारा समस्त ग्राम सभाओं को स्वच्छ और सुंदर रखने का फरमान पूर्व में ही जारी कर दिया गया था ।इन सब के बावजूद सकलडीहा कस्बे की गंदगी सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाने का कार्य कर रही है।आपको बता दें कि सकलडीहा कस्बे में विगत कई दिनों से सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे सकलडीहा बाजार में सफाई का कार्य पूर्ण रूप से बंद है। जिसके कारण जगह-जगह पर कूड़े का अंबार देखने को मिल रहा है।वही जब इस विषय में सकलडीहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार सेठ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पहले सकलडीहा कस्बे में २ सफाई कर्मचारी नियुक्त थे।परंतु विगत दिनों सरकारी कर्मचारियों द्वारा इन सफाई कर्मियों का अन्य जगह पर ट्रांसफर कर दिया गया।जिससे सकलडीहा बाजार में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।वही जब इस विषय पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों का ट्रांसफर होने की जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर इस समस्या का निदान करा दिया जाएगा।