कौशाम्बी।कुलसचिव प्रो0 राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज का अंतर्जनपदीय युवा महोत्सव 2022 के अंतर्गत एकल गायन सुगम समूह गान लोकगीत एकल नृत्य शास्त्रीय लोक समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी में किया गया अंतर्जनपदीय युवा महोत्सव 2022 के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार सिंह, प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी द्वारा किया गया। एवं प्रोफ़ेसर उमा जयसवाल ,भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी कौशांबी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हेतु आमंत्रित किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विनय कुमार सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया अंतर्जनपदीय प्रतियोगिताओं को सकुशल संपन्न कराने हेतु डॉ0 अरविंद कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ अजय कुमार ,डॉ रमेश चंद्रा,डॉ भावना केसरवानी डॉ पवन कुमार,डॉ0तरित अग्रवाल ,डॉ0 नीरज कुमार सिंह ,डॉ0 अमित कुमार शुक्ल, डॉ0 संतोष कुमार, डॉ0 नीलम बाजपेई, डॉ0 रीता दयाल , डॉ0शैलेश मालवीय आदि निरमा निर्णायक मंडल के अंतर्गत महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। एकल गायन सुगम में अभिषेक सरोज बी0ए0 द्वितीय वर्ष , प्रथम स्थान महामाया राजकीय महाविद्यालय ने शोभा पाल द्वितीय स्थान भवंस मेहता महाविद्यालय ने,प्रीति कुमारी, बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान महामाया राजकीय महाविद्यालय ने प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन युवा महोत्सव प्रभारी डाॅ0 अजय कुमार असिस्टेन्ट प्रोफेसर हिंदी ने किया धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 अनिल कुमार असिस्टेन्ट प्रोफेसर गणित द्वारा किया गया।समूह गायन लोकगीत रेशमी ग्रुप महामाया राजकीय महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एकल नृत्य शास्त्रीय प्रतियोगिता में कोमल शर्मा प्रथम स्थान भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी ने अनन्या केसरवानी ,द्वितीय स्थान भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी ने विद्या भूरिया तृतीय स्थान भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी ने प्राप्त किया लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता में अद्विका ग्रुप का प्रथम स्थान भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी ने प्राप्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post