प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में दीक्षांत समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव का उल्लास पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहा है। प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, कानपुर, मेरठ, नोएडा, आजमगढ़ तथा अयोध्या क्षेत्रीय केंद्रों में जोरदार प्रतिस्पर्धा दिखाई पड़ रही है। विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। सब की यही लालसा है कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा सम्मानित किया जाए।इसी कड़ी में दीक्षान्त सप्ताह के अन्तर्गत दीक्षोत्सव में आज क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज द्वारा परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन यमुना परिसर में किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त करते हुए बैडमिन्टन खेल कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दीक्षोत्सव प्रतियोगिता के समन्वयक प्रो. जी.एस. शुक्ल एवं डॉ. अभिषेक सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक प्रयागराज ने कुलपति प्रोफेसर सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैडमिंटन के साथ ही कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने काफी रूचि दिखाई।खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत बैडमिंटन के पुरूष एवं महिला वर्ग में आदित्य कुमार एवं रीतिशा, कैरम के पुरूष एवं महिला वर्ग में क्रमशःआकिब एवं पूनम तथा शतरंज में पुरूष एवं महिला वर्ग में मो0 आकिब एवं सरिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही दीक्षोत्सव के अंतर्गत मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को आर्शीवचन के साथ योग की महत्ता और योग को व्यापक सम्भावनाओं का क्षेत्र बताया।उन्होंने कहा कि योग समाज एवं राष्ट्र के चौमुखी विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. जी.एस. शुक्ल ने छात्र-छा़त्राओं को शरीर-क्रिया विज्ञान के विषय में जानकारी दी। क्षेत्रीय केन्द्र, प्रयागराज के समन्वयक डॉ. अभिषेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अमित कुमार सिंह, सहायक आचार्य (योग) ने छात्र-छात्राओं को षट्कर्म, सूक्ष्म योग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, मंत्र योग और ध्यान के अभ्यास कराये। इस अवसर पर डॉ. सतीश जैसल, डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश गौतम, डॉ. आर.एन. सिंह डॉ. अब्दुल रहमान एवं डॉ अरविन्द मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post